शिशु एवं बाल रोग विभाग

Best hope for the future

Available facilities

उपलब्ध सुविधाएं

NEONATAL INTENSIVE CARE UNIT

नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष

सावित्री हॉस्पिटल में आधुनिकतम नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई है। यहाँ पर नवजात शिशुओं के बेड के रूप में अत्याधुनिक रेडियंट वार्मर हैं। भर्ती बच्चे की धड़कन एवं ह्रदय गति की लगातार निगरानी के लिए हर बच्चे के बेड पर मल्टी पेरा मॉनिटर होता है। जरूरत पड़ने पर बच्चों को आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन देने के लिए हर बेड पर सिरिंग इफ्यूजन पम्प भी होते हैं।

र बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं कंप्रेस्ड एयर की सुविधा है। इससे ज्यादा बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर इस-बेड-से-उस-बेड पर शिफ्ट नहीं करना पड़ता।

सावित्री हॉस्पिटल में सिर्फ नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए विशिष्ट सबसे आधुनिक वेंटिलेटर हैं। हमारे पास अत्याधुनिक वेंटीलेटर भी है, जो की ज्यादा बीमार बच्चे के इलाज में बहुत सहायक होता है। कई सारी वेंटिलेटर मशीन और हर बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं सेंट्रलाइज्ड कंप्रेस्ड एयर की सुविधा होने के कारण जरूरत पड़ने पर एक साथ कई बच्चों को वेंटिलेटर थेरेपी दी जा सकती है।

यहाँ पर बेडसाइड डिजिटल एक्स-रे एवं आर्टेरियल ब्लड गैस विश्लेषण मशीन की सुविधा है जिससे बीमार बच्चों को जांच के लिए यहाँ-वहाँ नहीं करना पड़ता है। अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक ईकोकार्डियोग्राफी/कलर डोपप्लर एवं सोनोग्राफी मशीन की सुविधा बीमार एवं प्रीमेच्युर बच्चों के अच्छे इलाज के लिए अतिआवश्यक है।सावित्री हॉस्पिटल में बच्चों को संक्रमण से बचाने का विशेष ध्यान रखा जाता है। 

सावित्री हास्पिटल में टेस्ट एवं शारीरिक लक्षणों के आधार पर प्रमाणित होने पर ही एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। हमारे यहाँ सिर्फ प्रमाणित दवाओं एवं आधुनिक उपकरणों का उपयोग होता है, जो बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होते हैं। प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों के सभी इंजेक्शन पटलीय प्रवाह स्टेशन (Laminar Flow Machine) में ही बनाए जाते है।

सावित्री हॉस्पिटल एक मल्टी स्पेशलिटी हेल्थकेयर सेंटर है, जो की अत्याधुनिक मशीनों और उन्नत उपकरणों के द्वारा अपने मरीजों के प्रति पूर्ण समर्पित है . 

प्रत्येक रविवार प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे

० स्त्री रोग विभाग

० चर्म रोग विभाग

” मेडिसिन विभाग

० सर्जरी विभाग

० दंत रोग विभाग

० बाल एवं शिशु रोग विभाग

में परामर्श नि:शुल्क रहेगा

Scroll to Top